– तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत दो एसआई व तीन कांस्टेबल पर गिरी गाज
बक्सर खबर। मुफस्सिल थाना के बनारपुर गांव में दस जनवरी की रात अशोक तिवारी के घर में मारपीट करने वाले पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि आज शनिवार की सुबह यह ज्ञात हुआ था कि दो पुलिस कर्मी सस्पेंड हुए हैं। अन्य तीन को लाइन क्लोज कर उनसे जवाब मांगा गया है। लेकिन, देर शाम हुई बातचीत में पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि वहां के तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत मारपीट में शामिल पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
इनमें अमित के अलावा धर्मेन्द्र, शशी, चंचल मेहता व पुनू कुमारी शामिल हैं। चौसा के किसानों की यह मांग थी कि उन्हें सस्पेंड किया जाए। उपलब्ध वीडियो के आधार पर पहले उनकी पहचान की गई। घटना के अगले ही दिन सभी को लाइन क्लोज किया गया। शुक्रवार को दो लोग सस्पेंड हुए। और अब शनिवार को पांचों लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो गई। इस विषय को लेकर कई राजनीतिक दलों के लोगों ने टिप्पणी की थी। लेकिन, एसपी ने इसमें जल्दीबाजी नहीं दिखाई। उन्होंने विभागीय निर्देश के अनुरुप कार्रवाई की।