मारपीट में घायल मदन राम की मौत, परिजनों ने किया ज्योति चौक जाम

0
985

-प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दे हटाया, गिरफ्तारी और नौकरी की मांग
बक्सर खबर। मारपीट में घायल मदन राम (55) की रविवार को वाराणसी में मौत हो गई। उनका शव लेकर देर रात गांव पहुंचे परिवार वालों ने आज सोमवार की सुबह शहर के ज्योति चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा और सदर डीएसपी गोरख राम वहां पहुंचे। मृतक के ज्येष्ठ पुत्र शशिकांत को एसडीएम ने समझाया। आपकी मांगों पर हम विचार करेंगे। पीड़ित परिवार की मांग थी कि जिन लोगों की वजह से मदन राम की मौत हुई उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए। हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद उन लोगों ने जाम समाप्त कर दिया।

पूछने पर ज्ञात हुआ कि मृतक मुफस्सिल थाना के गुरुदास मठिया गांव के रहने वाले थे। पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था। एक जनवरी को उनके घर के पास कुछ लोगों ने मारपीट की। उनके पुत्र को भी पकड़ लिया। जब वे विवाद छुड़ाने गए तो उन लोगों ने मदन राम को भी घायल कर दिया। दो जनवरी को मदन राम के बयान पर ही सुजीत पांडेय, विकास पांडेय, आलोक यादव, बंटी पांडेय समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। घायल को सर में गहरी चोट लगी थी। यहां से उसी रात सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया गया था। एक दिन बक्सर के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती रहे। लेकिन, स्वास्थ्य खराब होता देख परिजन उन्हें वाराणसी ले गए। वहां ट्रामा में उन्हें जगह नहीं मिली तो एक निजी अस्पताल में गए। लेकिन, रविवार को उपचार के दौरान वहीं उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here