‌‌‌पुलिस व नेता दोनों के लिए अच्छा नहीं रहा नए वर्ष का पहला पखवारा

0
531

-दो दर्जन पुलिस वाले घायल, तीन नेता व दो पुलिसकर्मी छोड़ गए दुनिया
बक्सर खबर। नए वर्ष का पहला पखवारा पुलिस व नेताओं के लिए अच्छा नहीं रहा। वर्ष के पहले ही दिन दो पुलिस कर्मियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस लाइन में कार्यरत हवलदार फारूख खां का इंतकाल हो गया। उसी दिन ब्रह्मपुर थाने में तैनात चालक राहुल कुमार की मौत हो गई। यह सिलसिला वर्ष के प्रारंभ होने से पहले ही शुरू हो गया था। मुफस्सिल के साक्षर आरक्षी की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी थी।

लेकिन, हम यहां सिर्फ 2023 की बात कर रहे हैं। 11 तारीख को चौसा थर्मल पावर के हंगामें में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 15 की रात में स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे को स्कॉट कर रही कोरानसराय थाने की गाड़ी पलट गई। जिसमें महिला सिपाही समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। यही हाल राजनीतिक दल के नेताओं के साथ भी हुआ। पांच जनवरी को सूचना आई कि डुमरांव के पूर्व विधायक दाउद अली ने मुंबई में दम तोड़ दिया।

चौबीस घंटे बाद दूसरी दुखद खबर सामने आई। पुराना भोजपुर के रहने वाले वीआईपी पार्टी के नेता जयराज चौधरी का निधन छह जनवरी की रात हार्ट अटैक से हो गया। उस घटना के दसवें दिन आज 15 जनवरी को अपराह्न तीन बजे भारतीय जनता पार्टी के नेता परशुराम चतुर्वेदी के साथ यही हुआ। सोमवार को अपराह्न तीन बजे वे पार्टी द्वारा आयोजित आक्रोश मार्च शामिल होने गए थे। इसी दौरान वे मूर्छित हो गिर पड़े। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, पहले ही वे दम तोड़ चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here