-समाधान यात्रा के दौरान कठार का करेंगे दौरा, समाहरणालय में बैठक
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 को बक्सर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। प्रशासनिक तैयारी के अनुसार आगमन कृष्णाब्रह्म थाना के कठार गांव में होगा। वहां कुछ योजनाओं का निरीक्षण करने के उपरांत वे जिला मुख्यालय आएंगे। दोपहर 12 बजे के लगभग जिला अतिथि गृह में कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत समाहरणालय जाएंगे। जहां जिले में चल रही विकास योजनाओं की वे समीक्षा करेंगे। यह बैठक दोपहर एक बजे के लगभग होगी। हालांकि उनका दौरा सड़क मार्ग से होगा अथवा हेलीकॉप्टर से। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
वैसे प्रशासन ने कठार गांव के समीप ही उनके आगमन को देखते हुए हेलीपैड का निर्माण भी कराया है। अगर मौसम अनुकूल रहा तो उनका आगमन यहां हेलीकॉप्टर से हो सकता है। जिले में चल रहे विकास कार्यों के अलावा वह वे कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वैसे प्रशासन ने कृषि कॉलेज डुमरांव को भी उनके आगमन के लिए सजा रखा है। उनके आगमन को देखते हुए प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी मनीष कुमार के साथ वे तैयारी को लेकर गहन मंत्रणा भी कर चुके हैं। हालांकि देर शाम तक उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।