पुलिस की छापामारी में तीन लाख का गांजा बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

0
680

-पूछताछ में खुला राज, आरा जिले से बक्सर में हो रही आपूर्ति
बक्सर खबर। पुलिस को सूचना मिली कि एक गांजा कारोबारी के यहां बड़ी खेप पहुंची है। जानकारी पुख्ता थी इसलिए पुलिस ने दंडाधिकारी के रुप में नावानगर के अंचल पदाधिकारी को साथ चलने के लिए कहा। यह कार्रवाई सोनवर्षा गांव में हुई। टीम ने ओम शंकर चौधरी के घर में रेड की। वहां से 29 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जो अलग-अलग झोले में रखा गया था। यह बरामदगी शुक्रवार को हुई।

लेकिन, मीडिया को इसकी जानकारी आज शनिवार को मिली। पूछने पर सोनवर्षा ओपी के प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है उसके यहां तीन दिन पहले खाजा की यह खेप पहुंची थी। भोजपुर जिला के थाना उदवंतनगर, ग्राम मसाढ के रहने वाले सुरेन्द्र तुरहा ने उसे छह हजार रुपये किलो की दर से गांजा दिया था। वह उसे अलग-अलग पैकेट में रखकर 10 हजार रुपये किलो की दर से बेचता है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here