-मौके पर पहुंचे ए एसपी ने लोगों को समझाया, जांच में जुटी पुलिस
-2011 में भी हुई थी चोरी, बाद में मिल गई थी प्रतिमाएं
बक्सर खबर। चोरों ने बड़का ढ़काइच गांव में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर की प्रतिमाएं चुरा ली हैं। रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे तो देखा गर्भगृह का ताला टूटा हुआ है। अंदर से श्रीराम-जानकी, लक्ष्मण आदि की प्रतिमाएं चोरी कर ली गई हैं। यहां की प्रतिमाएं अष्टधातु की बनी हैं और प्राचीन होने की वजह से उनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे नाराज हो गए। उन लोगों ने गांव के समीप ही एनएच को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कृष्णाब्रह्म थाने की पुलिस पहुंची। क्योंकि यह इलाका उनके क्षेत्र में ही आता है। लेकिन, आक्रोशित लोगों की संख्या ज्यादा दी। उनके द्वारा सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया जा रहा था। यह देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह ए एसपी राज को इसकी सूचना दी गई। वे भी वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बात कर मामले को हल करने का प्रयास किया। हालांकि लोग उनकी बात समझ गए।
पुलिस टीम जांच के लिए मंदिर पहुंची। वहां देखने से ज्ञात हुआ कि चोरों ने दीवार फांद मंदिर में प्रवेश किया होगा। क्योंकि चारदीवारी और मेन गेट का ताला सुरक्षित था। चोरों ने मंदिर में रखी हनुमान, शालिग्राम भगवान को छोड़ सारा सामान साफ कर दिया था। वहां सीसी टीवी भी लगा है। लेकिन, चोरों ने उसका डीवीआर तोड़ दिया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल दोपहर 12 बजे तक जाम समाप्त नहीं हुआ है।
पहले भी हो चुकी है इस मंदिर में चोरी
बक्सर खबर। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में भी मंदिर की मूर्तियां चोरी हुई थीं। कुछ माह बाद उन्हें कोइलवर तटबंध के पास से बरामद किया गया था। मंदिर की महत्ता को देखते हुए वहां पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। लेकिन, हाल के वर्ष में एसपी नीरज कुमार सिंह ने वहां की सुरक्षा हटा ली थी। अब एक बार सुरक्षा की मांग उठने लगी है। इधर सूचना मिल रही है कि मूर्तियां बरामद हो जाएंगी। क्योंकि चोर बहुत दूर नहीं भाग सके हैं। लेकिन, फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।