‌‌‌ पैक्सों का हो रहा शोषण, संघ ने सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
572

-प्रशासनिक सहयोग न मिलने से बाधित हो रही खरीद
बक्सर खबर। जिले में सरकारी दर पर धान की खरीद कर रहे पैक्स व व्यापार मंडल के लोग मिलरों की मनमानी से परेशान हैं। उनका शोषण हो रहा है, जिसके खिलाफ सोमवार को वे एकजुट होकर जिला सहकारिता पदाधिकारी के यहां पहुंचे। उन्हें लिखित ज्ञापन दिया और यह मांग की। प्रशासन उचित कार्रवाई करें, नहीं तो लक्ष्य के अनुरूप खरीद कर पाना संभव नहीं होगा। सोमवार को सहकारिता कार्यालय पहुंचे विष्णुकांत प्रियदर्शी ने बताया जिले में तीन ही ऐसे राइस मिल हैं। जिनके यहां उसना चावल तैयार होता है। वहीं सरकारी फरमान है कि 79 प्रतिशत उसना व 21 प्रतिशत अरवा चावल लेना है। मिलरों का यह हाल है कि वे धान नहीं ले रहे। जिसका ले रहे हैं उससे प्रत्येक 100 किलो पर 10 से 20 किलो अधिक वजन की मांग कर रहे हैं। इस वजह से हमें भारी नुकसान हो रहा है।

वहीं दूसरी धान का उठाव नहीं होने से आगे की खरीद बाधित हो रही है। जिन किसानों का धान हम नहीं खरीद पा रहे वे नाराज हो रहे हैं। दूसरी तरफ धान का उठाव नहीं होने के कारण नई खरीद लगभग बंद है। इतना ही नहीं जो धान हमारे पैक्स गोदामों पर रखा गया है। इस मौसम में उसकी गुणवत्ता भी खराब होने का डर बना हुआ है। हम प्रशासन से मांग करते हैं अरवा चावल की सीमा बढ़ाए, उसना मिल चालू कराया जाए साथ ही मनमानी करने वाले मिलरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। ज्ञापन देने वालों में चंदन सिंह बरुना पैक्स प्रबंधक, चंदन सिंह, आशीष कुमार राय, भारत भूषण सिंह, हरिचरण यादव, सनमुन सिंह, संतोष कुमार, अयोध्या यादव समेत कई लोगों का हस्ताक्षर ज्ञापन पर दर्ज था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here