-कृषि औजार भंडार के साथ 55 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ मिलन समारोह
बक्सर खबर। किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी पंप की निर्माता कंपनी है। जिसकी स्थापना 1888 में हुई थी। इस कंपनी से जिले का एक व्यावसायिक परिवार पिछले 55 वर्षो से जुड़ा है। कृषि औजार भंडार के नाम से चलने वाले प्रतिष्ठान के 55 वर्ष पूरे होने पर कंपनी के द्वारा मंगलवार को एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसे हम व्यावसायिक भाषा में डीलर मीट कहते हैं। इस मौके पर आए किर्लोस्कर कंपनी के अधिकारियों ने कुछ मोटर भी प्रदर्शित किए। और बताया वर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए ऐसे मोटर बनाए गए हैं। जो बिजली कम खपत करते हैं और काम ज्यादा करते हैं। अर्थात कम बिजली और पानी ज्यादा।
डीलर मीट का आयोजन स्थानीय क्लार्क इन होटल में किया गया। जिसमें कंपनी के कलस्टर हेड संजय श्रीवास्तव गुणवत्ता की जानकारी दी। बिजनेस मैनेजर प्रमोद पंडित, मनीष कुमार, एरिया इंचार्ज, राज शर्मा मार्केटिंग मैनेजर, सुप्रियो सरकार सर्विस इंचार्ज आदि ने कंपनी के बारे में सभी को अवगत कराया। कृषि औजार भंडार के राजेंद्र पाण्डेय ने बताया कि 1968 में किर्लोस्कर का हल से बिजनेस का शुरुवात किया आज आप सभी के सहयोग से हमारे व्यापारिक प्रतिष्ठान का 55 साल मनाया गया। इसके लिए किसान भाईयो, डीलर बंधुओं और आप सभी का बहुमूल्य सहयोग रहा है। जिस तरह बिजली महंगा होता जा रहा है इसके लिए की इस कंपनी के पास कम बिजली खपत के कई प्रकार के पंप है इसको हमारे द्वारा प्रमोट किया जाता है। दीपक पांडेय ने कहा कि जल जीवन है, यह बात हम सभी जानते हैं। इसलिए उसका आवश्यकता अनुसार ही उपयोग करें। इस मौके पर अगम पांडेय, अनुराग पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। (विज्ञापन हित की खबर)