-जिले में बनाए गए 27 परीक्षा केन्द्र, दो पाली में होगा संचालन
बक्सर खबर। एक फरवरी से इंटर की वार्षिक परीक्षा होने वाली है। विभाग ने अपने स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। हम चर्चा करते हैं शिक्षा विभाग के आंकड़ों की और विद्यार्थियों के लिए जरुरी सूचना की। एक फरवरी से प्रारंभ होकर यह 11 तक चलेगी।
जिसे दो पालियों में सम्पन्न कराया जाएगा। पहली पॉली प्रातः: 9:30 से प्रारंभ होकर 12:45 तक चलेगी। परीक्षार्थियों के लिए जरूरी है कि वे समय से पहले अपने केंद्र पहुंचे। उनकी सुविधा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 19 तथा डुमरांव में कुल आठ केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 22658 छात्र परीक्षा देंगे। अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा के अनुसार परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। वहां लोग न जमा हों।