-चल रही है पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन की तैयारी
बक्सर खबर। बिहार राज्य प्रेरक संघ के आह्वान पर जिले के सभी साक्षरता प्रेरकों की बैठक 8 फरवरी को जिला मुख्यालय के कमलदह सरोवर पार्क में होगी। जिसमें जिले के सभी साक्षरता प्रेरकों से शामिल होने का आग्रह किया गया है। जिलाध्यक्ष सर्वजीत राय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2011 से संचालित साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम योजना को केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी दिशा-निर्देश के एक पत्र के माध्यम से बंद कर दिया गया। उसी समय से प्रेरक अपनी हक़ के लिए आवाज़ उठा रहे हैं।
लेकिन आज तक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसकी वजह से साक्षरता प्रेरक बेरोजगारी का शिकार हो गए हैं। प्रेरक समन्वयक समायोजन को लेकर सीवान जिले के दरौली विधानसभा से लगातार पांच बार से विधायक रहे सत्यदेव राम के नेतृत्व में गांधी मैदान पटना में एक विशाल प्रदर्शन होने जा रहा हैं। जिसमें जिले के सभी साक्षरता प्रेरक अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रेरक कंचन कुमारी, धनजी यादव, संगीता कुमारी, मनोज पाल आदि का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा हम लोगों को किसी दूसरे विभाग में समायोजित नहीं करती हमारा आंदोलन जारी रहेगा।