– चटकी पटरी से गुजरने के दौरान शोर सुन लोको पायलट रोकी ट्रेन
बक्सर खबर। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पीडिडियू-पटना रेल खंड के दरौली स्टेशन से पश्चिम हरबल्लमपुर गांव के पास बुधवार की सुबह लगभग 5.30 बजे सिक्किम-महानंदा एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान रेल ट्रैक चटक गया। उसी दौरान पंजाब मेल के गुजरने की सूचना हो गई थी। संयोग अच्छा रहा कि लोको पायलट तड़तड़ाहट का शोर सुन सजग हो गया। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को समय रहते रोक लिया। लेकिन, इमरजेंसी ब्रेक लगने के साथ ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर वरीय अनुभाग अभियंता दिलदारनगर दिलीप कुमार ने बताया कि दरौली स्टेशन से पश्चिम पोल संख्या 708/15/16 के बीच हर हरिबलमपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक चटक जाने की सूचना मिली थी। उसी दरमियान पंजाब मेल गुजर रही थी। रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर होने के स्थान से जब ट्रेन गुजरी तो लोको पायलट को आवाज सुनाई दी। लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर के ट्रेन को खड़ी कर दिया गया। दानापुर कंट्रोल रूम से जब खबर मिली तो तत्काल मौके पर जाकर के क्लेमपिंग कर ट्रेन को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से काशन के सहारे गुजारा गया। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब पंजाब मेल इमरजेंसी ब्रेक लगने के दौरान खड़ी हुई तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद पड़े थे।