‌‌‌अच्छी खबर : कम सुनने वाले बच्चों के लिए राजपुर में लग रहा है स्वास्थ्य शिविर

0
260

-शिवचंद मेमोरियल स्कूल व आइडियल चैरिटी इंग्लैंड द्वारा हो रहा आयोजन
बक्सर खबर। वैसे बच्चे जो सुन नहीं सकते अथवा उन्हें सुनने में परेशानी है। उनके उपचार के लिए एक शिविर राजपुर प्रखंड के बन्नी गांव में लगाया जाएगा। इसकी तिथि है 17 फरवरी। सुबह के दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक। इसका आयोजन शिवचंद मेमोरियल स्कूल बन्नी और आइडियल चैरिटी इंग्लैंड द्वारा किया जा रहा है। इसकी सूचना देने वालों ने बताया है कि जिन बच्चों की उम्र आठ वर्ष या उससे कम है। उनका श्रवण परीक्षण किया जाएगा। इससे अधिक उम्र वालों का यहां उपचार नहीं होगा।

सूचना के लिए जारी नंबर व पोस्टर

साथ ही जिन बच्चों को नाक अथवा गले की परेशानी है। वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। तय तिथि को बन्नी गांव के शिवचंद स्कूल में पटना मेडिकल कॉलेज के ईएनटी डॉक्टर यह परीक्षण करेंगे। गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले कमजोर परिवार के बच्चों को जरूरत पड़ने पर सुनने में सहायता प्रदान करने वाली मशीन भी दी जाएगी। ग्रामीण स्तर पर किए जा रहे यह विशेष प्रयास का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले। इस लिए प्रत्येक पाठक इसकी सूचना अपने आस-पास वाले को दे सकता हैं। सहायता के लिए खबर में दी गई तस्वीर में एक नंबर भी अंकित है। जिससे आप आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here