जिगीना में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 13 फरवरी से

0
200

-स्वामी प्रेमाचार्य पीताम्बर कहेंगे कथा
बक्सर खबर। सप्तदिवसीय श्रीमद्दभागवत का आयोजन इटाढ़ी प्रखंड के जिगीना गांव में होने जा रहा है। 13 से प्रारंभ होकर यह अनुष्ठान 20 फरवरी को पूर्ण होगा। ऐसा संकल्प वहां के धर्मानुरागियों ने लिया है। यहां कथा कहने के लिए स्वामी प्रेमाचार्य पीताम्बर जी महाराज पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति के उपेन्द्र मिश्र के अनुसार 13 को विशाल भव्य कलाश यात्रा भी निकलेगी। पीताम्बर जी बड़े ही सरल कथावाचक हैं।

वे कहते हैं हमारी वास्तविक शक्ति प्रभु की भक्ति में ही निहित है। यह संसार एक सरोवर के समान है और हम सब इसी सरोवर के जीव हैं। जब जीव श्रीहरि के चरण कमल का आश्रय ले लेता है तो वे उसे इस संसार सागर से पार कर देते हैं। उसकी नैया डूबती नहीं है, उसे प्रभु उबार लेते हैं। भारतीय सनातनी संस्कृति बताती है, जैसा विंब होगा, वैसा ही प्रतिबिंब होगा, इसका हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here