बच्चियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें सबल और सजग होना आवश्यक – वर्षा पांडेय

0
90

-स्वास्थ्य संबंधी जानकारी बहुत जरुरी
बक्सर खबर। माहवारी एक प्राकृतिक, सामान्य जैविक प्रक्रिया है। लेकिन इस विषय पर खुले तौर पर बात नही की जाती। अज्ञानता, चुप्पी और सुविधाओं की कमी परिणामस्वरूप बहुत सी लड़कियां और महिलाएं इन्फेक्शन से पीड़ित हो जाती हैं। इस समय की लापरवाही PCOS, PCOD, सर्वाइकल कैंसर, यूरिन इन्फेक्शन जैसी बीमारियों की वजह बनती है। ये बातें सोशल एक्टिविस्ट और वेलनेस कोच वर्षा पांडेय ने कहीं।

मासिक से जुड़ी हुआ मानसिक तनाव, कष्ट, अज्ञानता को दूर करने के लिए एक तीन दिवसीय कार्यशाला का संचालन जिले के चौसा स्थित बनारपुर गांव में श्रीमती वर्षा पांडेय के द्वारा किया गया। ताकि महिलाए तमाम तरह की संबंधित समस्याओं को सहज तरीके से निपट सकें और अपनी दैनिक जीवनचर्या निर्बाध चला सकें। बताते चले की कई बच्चियां इन समस्याओं की वजह से स्कूल में एब्सेंट रहती हैं। जिसमें बनारपुर हाई स्कूल, माध्यमिक स्कूल और कस्तूरबा छात्रावास की करीब दो सौ बच्चियों और शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

बच्चियों और महिलाओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की ये कार्यशाला हमारे लिए बेहद लाभप्रद रही इसमें हमने मासिक चक्र के बारे में बहुत सी बातें सीखीं, जो हमारे आस-पास किसी ने भी हमें पहले नहीं बताई थीं। इसके साथ ही हमने योग और श्वास प्रक्रियाओं के द्वारा प्राकृतिक तरीके अपने शारीरिक और मानसिक  समस्याओं के निदान के गुर सीखे। श्रीमती पांडेय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चियों के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण  भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डन, शिक्षिकाओं और प्रिंसिपल का भरपूर सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here