-चंदा यादव टोला की घटना, सीओ को दिया ज्ञापन
बक्सर खबर। झोपड़ी में आग लग जाने के कारण रविवार की दोपहर पारस यादव का सब कुछ जल गया। ऐसी खबरें सुनने जानने में छोटी प्रतीत होती हैं। लेकिन, जिसका आशियाना जल जाता है। जब हम उसकी सुनते हैं तो लगता है, सब कुछ खाक हो गया है। घर ही नहीं जला अरमान भी खाक हो गए। इस घर के रहने वाले एक युवक ने फोन पर सूचना देते हुए कहा हमें मदद की जरूरत है। रविवार को ही यह खबर आप तक भेजी गई थी, क्योंकि नहीं छपी ?
हमने कहा इसकी शिकायत अथवा आवेदन किसी को दिया गया है। उसके जवाब में एक पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ। जिसमें पीड़ित परिवार के मुखिया पारस यादव ने चक्की के अंचल अधिकारी को ज्ञापन दिया है। उसके अनुसार झोपड़ी में रखी चार बोरी युरिया खाद, प्लास्टिक का पाइप, 50 किलो गेहूं और दो बोरी चावल जल गया है। प्रशासन हमें मुआवजा मुहैया कराए। वहां से इसकी तस्वीर भी भेजी गई है। जो घटना की जानकारी दे रही है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए अगर प्रावधान है तो वह परिवार को सहायता जरुर उपलब्ध कराए।