– जिले में बने हैं कुल 28 केन्द्र, कहीं से नहीं हुआ निष्कासन
बक्सर खबर। 14 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। पहले दिन प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे प्रारंभ हुई। छात्रों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी। सभी को अपने केंद्र पर आधे घंटे पहले ही पहुंच जाना है। छात्रों ने उसके अनुरूप ही कार्य किया। यही स्थिति दूसरी पाली में भी रही। दोनों सत्रों में कहीं से भी नकल की शिकायत नहीं मिली।
न ही कोई छात्र इस आरोप में निष्कासित किया गया। हालांकि कुछ छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले सत्र में 14840 छात्र शामिल होने वाले थे। इनमें से 154 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 15053 छात्र शामिल होने वाले थे। जिनमें से 179 अनुपस्थित रहे। अर्थात कुल मिलाकर पहले दिन 333 छात्र अनुपस्थित रहे।