-17 की रात से ही बरती जाएगी चौकसी, डीएम-एसपी ने जारी किया आदेश
बक्सर खबर। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसको लेकर गंगा घाटों से प्रसिद्ध शिव मंदिरों तक पर सतर्कता बरती जाएगी। इसका संयुक्त आदेश जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी मनीष कुमार ने आज गुरुवार को जारी किया। पत्र में कहा गया है पुलिस बल और दंडाधिकारी 17 की रात दस बजे से ही अगले दिन स्थिति सामान्य होने तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसका विधिवत आदेश जारी करते हुए स्थानवार रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा गंगा घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने और लोगों को पानी में ज्यादा नीचे न जाने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने अपनी तरफ से इसको लेकर कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। लेकिन, शहर के लोगों से भी आग्रह है। शिवरात्रि के दिन सड़क पर जहां तहां वाहन न खड़े करे। फुटपाथ पर ठेला-खोमचा लगाने वाले लोग भी मार्ग का अतिक्रमण नहीं करें। कम से कम शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को विशेष परेशानी न हो। इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इससे शहर की शान को भी बट्टा लगता है। अगर लोग स्वयं जागरूक हों तो आमजन को सबसे ज्यादा और प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहूलियत होगी।