-पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। लंबी दूरी तय कर अपने गांव लौट रहा युवक शनिवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। वह भी उस वक्त, जब वह अपने जिले के स्टेशन पर उतरने का इंतजार कर रहा था। इस दुखद हादसे में जितेन्द्र कुमार (उम्र लगभग 26-27 ) ने दाहिना पैर गंवा दिया। दोपहर दो बजे के लिए लगभग यह दुर्घटना पांडेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग से कुछ आगे पूर्व दिशा में हुई। पूछताछ में पता चला कि वह पटना-कोटा एक्सप्रेस से वापस आ रहा था। तभी डाउन लाइन पर गिर पड़ा।
वह सिमरी थाना के डुमरी गांव निवासी श्रीराम का पुत्र है। जब लोगों ने यह नजारा देखा तो रेल पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि घंटो वह पटरी के पास पड़ा रहा। रेल पुलिस के लोग आए और उसे सदर अस्पताल ले गए। लेकिन, उसकी चोट बहुत गहरी थी और एक पैर कट गया था। इस वजह से उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। इसी दिन रात दस बजे के लगभग एक युवक के साथ ऐसी ही दुर्घटना प्लेटफार्म संख्या तीन के पास हुई। ऐसे में यह जरुरी हो जाता है कि लोग यात्रा करते वक्त गेट पर न जमा हों। क्योंकि यह लापरवाही बहुत ही खतरनाक साबित होती है।