-उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने जारी किया निर्देश, करें ऑनलाइन आवेदन
बक्सर खबर। स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता मिलती है। इसके लिए किसी भी वर्ग की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। जिसकी अंतिम तिथि आज 28 फरवरी को समाप्त हो रही थी। लेकिन अब इसे 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस पत्र उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के हवाले से जारी किया गया है।
उन्होंने एनआइसी को इसकी सूचना दी है। क्योंकि इसके लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। मेधा सॉफ्ट पर उसका ब्योरा दर्ज होता है। तिथि बढ़ने से वैसी छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जिन्होंने किसी कारण से अभी तक आवेदन नहीं किया था। अथवा किसी कॉलेज की लापरवाही से उनका आवेदन रह गया था। अभी पिछले सप्ताह एमवी कॉलेज की छात्राओं ने इसके लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा था।