-राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरुप मतदाता सूची तैयार करने की पहल
बक्सर खबर। पंचायत निकाय के 34 रिक्त पदों पर जल्द ही चुनाव होंगे। इसकी तैयारी निर्वाचन कोषांग ने प्रारंभ कर दी है। जिला प्रशासन ने दोनों अनुमंडल के पदाधिकारियों को इसका निर्देश जारी किया है। जहां-जहां उप चुनाव अथवा रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है। वहां की मतदाता सूची का विखंडन व प्रारुप प्रकाशन किया जाएगा।
सूचना के अनुसार होली बाद 13 मार्च से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रारुप का प्रकाशन 28 मार्च को होगा। इसके उपरांत दावा आपत्ती का निराकरण 31 मार्च तक किया जाना है। अंतिम प्रकाशन की तिथि 24 अप्रैल रखी गई है। अर्थात मतदान मई में हो सकते हैं। यहां एक बात और ध्यान देने लायक है। इटाढ़ी नगर पंचायत तथा डुमरांव नगर परिषद इससे अलग है। उनकी मतदाता सूची का इससे कोई लेनदेन नहीं है।