– अंबिका सिंह के डेरा व नोनिया डेरा के ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट
बक्सर खबर। डुमरांव थाना क्षेत्र के अंबिका सिंह के डेरा व नोनियाडेरा गांव के ग्रामीण बुधवार को एक मामूली बात पर आपस में भीड़ गए। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के कुल आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है। पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में नोनिया डेरा के महेन्द्र चौधरी ने अंबिका सिंह के डेरा गांव के महेश यादव, सुनील यादव, मनोज यादव, भुनेश्वर यादव, सत्येन्द्र यादव, इंद्रजीत यादव समेत अन्य लोगों पर लोहे के राड, रामी, लाठी डंडा आदि से मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वही दूसरे पक्ष अंबिका सिंह के डेरा निवासी मनोज कुमार सिंह ने पहले पक्ष के कन्हैया चौधरी, सत्येन्द्र चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, मितरंजन चौधरी, जितेन्द्र चौधरी समेत कुल 14 नामजद व 20-30 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया है कि वह होली के दिन डुमरांव से लौट रहा था तो ये लोग पहले से ही नहर पर खड़े थे और मुझे देखते ही मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने आए मेरे चाचा व चचेरे भाईयों को भी आरोपियों ने पीटा है। मनोज ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि ये सभी लोग शराब तस्करी से जुड़े है तथा अक्सर मारपीट करते है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलवक्त एक पक्ष के सुनील यादव व महेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।