बक्सर खबर। समुद्र तल से तीन हजार मीटर उपर पहाड़ी में स्थित व्यास गुफा। सरस्वती नदी के उदगम स्थल के समीप स्थित यह गुफा धार्मिक ग्रंथों का उद्गम स्थल है। भारतवर्ष के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिला के गांव माणा में यह स्थित है। आइए करते हैं इसके दर्शन बक्सर खबर के साप्ताहिक कालम दिव्य दर्शन के तीसरे भाग में।