– बिजली बिल के नाम पर हो गई है ठगी
बक्सर खबर। साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन अपने जिले में भी ऐसी शिकायत सामने आ रही हैं। नावानगर प्रखंड के भटौली गांव निवासी मुमताज अली के साथ ऐसा ही हुआ है। वे पेशे से शिक्षक हैं। लेकिन, ठगों ने उनके खाते से दो बार में कुल 99 हजार रुपये निकाल लिए। उनका तो यह भी कहना है दर्ज नंबर पर रकम खाते से निकले का मैसेज भी नहीं आया।
इसको लेकर पीड़ित द्वारा अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ नावानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदक के अनुसार उनका अकाउंट एसबीआई बिक्रमगंज ब्रांच में है। 14 मार्च को जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो पता चला 99 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि बिजली बिल के भुगतान के लिए एक मैसेज आया था। उसमें दिए गए नंबर पर बात करने पर उन्होंने कुछ शायद उसी के बाद ऐसा हुआ है। वैसे पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।