अडानी घोटाले और जेपीसी की मांग को लेकर जलाया प्रधानमंत्री का पुतला

0
232

-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी के विरोध में नारे
बक्सर खबर। अडानी मामले को घोटाला करार देते हुए कांग्रेस के सदस्यों ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। उन लोगों ने अपना विरोध जताते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर जेपीसी (लोक सभा की जांच कमेटी) बनाने की मांग करती रही है। लेकिन, केंद्र की सरकार जिसका सीधा संबंध अडानी मामले से है। इस पर पर्दा डालना चाहती है।

इस आवाज लेकर मुखर हमारे नेता राहुल गांधी को लोकसभा से बाहर रखने का प्रयास किया जा रहा है। यह भाजपा की सोची समझी साजिश का परिणाम है। जिसके विरोध में कांग्रेस पूरे देश में आंदोलन कर रही है। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, रामस्वरूप अग्रवाल, राहुल आनंद के अलावा दर्जनों की संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता इस विरोध में शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here