गरीब की झोपड़ी तक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को पहुंचाने के लिए हुई बैठक

0
61

-शहरी क्षेत्र में अभियान को सहायता प्रदान करेगा नगर परिषद
बक्सर खबर। गरीब की झोपड़ी तक सरकारी स्तर पर चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी कैसे पहुंचे। इस विषय पर जागरुकता और उसे प्रभावी बनाने के लिए सोमवार को रेडक्रास भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. आर के सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मिथिलेश सिंह, डीसीएम हिमांशु सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी, इंद्रप्रताप सिंह, संतोष उपाध्यय, मृत्युंजय कुमार एवं प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह ने किया।

वक्ताओं ने बताया कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में नगर परिषद और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम और सुविधाओं को स्लम बस्ती एवं झुग्गी-झोपड़ी तक कैसे पहुंचाई जाए इस पर चर्चा की गई्। इस दौरान जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी एवं शहरी आशा कार्यकर्ता के बीच स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित कराएं। कार्यशाला में महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के माध्यम से क्षेत्र में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी एवं सभी वार्ड पार्षदों को शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति सदस्य निर्मला देवी, मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा सभी शहरी स्लम, बस्ती के महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष, सचिव आशा कर्मी, एएनएम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here