बक्सर खबर: कांग्रेस ने राहुल गांधी के लोकसभा से सदस्यता खत्म करने की मामला मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ लेकर कार्यकर्त्ता संसद से लेकर सड़क पर है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस कार्यालय बक्सर में औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर ने प्रेसवार्ता आयोजित की। विधायक ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही तरीके से चला रही है। जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। विधायक ने कहा कि साजिश के तहत राहुल गांधी को पहले सजा दिलाई गयी फिर सांसद की सदस्या को रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए देश के लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं। आनंद ने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी जी से अदानी के बारे में सीधी सवाल कर दिया है। जिनकी आवाज को दबाने के लिए नरेंद्र मोदी ने आनन-फानन में 2019 के मृतप्राय मामले को उजागर कर कारवाई किया है।
अडानी का तेल कंपनियों में 20000 करोड लगाया गया है। इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता उन्होंने कहा कि गरीबों की एलआईसी एवं एसबीआई बैंक में रखी गए रुपए का पूरी तरह दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का अदानी से क्या रिश्ता है। अदानी के विमान में आराम फरमाते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संसद में अदानी के घोटाले की भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू किया गया। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण में अदानी घोटाले के महत्वपूर्ण और राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से खत्म कर दिया गया है। भाजपा पार्टी व केंद्र सरकार राहुल गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा के कारण उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। जिससे घबराकर मोदी सरकार ने आनन-फानन में उनकी सदस्यता समाप्त करने की पहल की है। इस दौरान तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि इस मामले को लेकर हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा। जो प्रखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय एवं राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी राजपुर विधायक विश्वनाथ राम वरीय नेता द्विवेदी दिनेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा कामेश्वर पांडे, उमा शंकर पांडे, बजरंगी मिश्रा, धंन जी पांडे, राधारमण पांडे, अनुराग राज त्रिवेदी, कमल पाठक, विशाल खरवार, मोनू चौबे, पप्पू दुबे,रविंद्र राय आदि अनेक जन शामिल रहे।