-भूमि अर्जन संबंधित भुगतान को लेकर पांच माह से चल रहा है धरना
बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर तक जाने के लिए रेल लाइन बिछाई जानी है। साथ ही गंगा के रास्ते वहां पानी भी पहुंचा जाएगा। इसके लिए जो भूमि चिहि्नत की गई है। उसके किसान देनें पर तैयार नहीं है। उनका कहना है हमें नए दर से भुगतान किया जाए। इसी को लेकर लंबे समय से विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन ने इस मामले को एलएलआर पटना को ट्रांसफर कर दिया है। ताकि वहीं से कोई उचित कार्रवाई हो।
अब वहां से बनारपुर और मोहनपुरवां के लगभग एक दर्जन किसानों को नोटिस भेजा गया है। इन सभी को 13 अप्रैल को संबंधित विभाग के समक्ष उपस्थित होना है। इस कदम से एक उम्मीद जगी है। किसानों की समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। किसान जितेंद्र सिंह, अजीत सिंह आदि ने बताया कि प्रशासन का सहयोग करने की बात कर रही है। कोर्ट से बुलावा मिला है। बहुत सारे कागजात किसानों को न्यायालय में देना है। जिसके बनवाये जाने की वैकल्पिक व्यवस्था कराया जाय ताकि ससमय किसान कागजात के साथ न्यायालय में उपस्थित हो सके।