72 घंटे में तीन लूटकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

0
999

– एएसपी राज व उनकी टीम ने पांच बाइक भी की बरामद
बक्सर खबर। 72 घंटे के दौरान डुमरांव की पुलिस ने लूट के तीन मामलों का खुलासा कर दिया है। शनिवार को इसकी जानकारी एएसपी राज ने दी। उनके अनुसार पांच अपराधी पकड़े गए हैं। इनकी निशानदेही पर पांच बाइक व एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया है। अप्रैल माह के शुरू होते ही लूट की दो घटनाएं हो गई। एक तारीख बगेन गोला थाना क्षेत्र में लूट, उसके बाद 2 अप्रैल को सिमरी थाना क्षेत्र में लूट। पुलिस इसका उद्भेदन करने में जुटी ही थी कि 4 अप्रैल को नावानगर थाना क्षेत्र में एक और लूट हुई।

पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई तो सात अप्रैल को कुछ संदिग्ध बगेन के पास देखे गए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो वे भागते हुए भोजपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। लेकिन, पुलिस ने उन्हें जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वहां तीन युवक पकड़े गए। उनसे हुई पूछताछ के बाद अन्य आरोपी पकड़े गए। यह जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी राज ने डुमरांव स्थित अपने कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार पिता बाबुधन यादव, अजय कुमार पिता उमेश यादव दोनो जगदीशपुर थाना के नुउर पोखराहा के रहने वाले है। उन्हें बगेन थाना लाया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतूस, चोरी की बाइक, एक चाकू व लोहे का फायटर बरामद हुआ।

दोनों अपराधियों ने दो अप्रैल को नावानगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर में राजू यादव पिता कलेन्द्र यादव से बाइक व पर्स लूटने की बात स्वीकार की। जिसके बाद अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी दी। जिसमें चार अप्रैल को बगेन थाना क्षेत्र के भटसारी गांव निवासी पन्नू कुमार पिता शिविलास सिंह से पोखरहा मोंड पर बाइक लूट ली गई थी। एएसपी राज ने बताया कि पन्नू को अपराधियों ने पहले धक्का दिया फिर हथियार के बल पर बाइक लूट ली। जिसमें शामिल रामदास राय ओपी क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी राहुल उर्फ बलिराम राय पिता स्व. देवता राय, गंगौली निवासी अविनाश ठाकुर उर्फ सोलू ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर शामिल थे।

उनकी निशानदेही पर बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहां निवासी राकेश यादव पिता कमलेश यादव के पास लूटी गई मोटरसाईकिल बरामद हुई। वहीं घटना में शामिल एक अपराधकर्मी भागने में सफल रहा। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एएसपी राज ने बताया कि इन्हीं तीनों अपराधियों के द्वारा सिमरी थाना क्षेत्र में 02 अप्रैल को सहियार निवासी भूपेन्द्र सिंह पिता रामबिहारी सिंह से लूट की। वे जगदीशपुर से अपने घर आ रहे थे उसी दौरान गांव के निकट सहियार-नोनिया डेरा मुख्य सड़क पर तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल के भय दिखाकर नकद 10,000, मोबाईल एवं मोटरसाईकिल लूट कर भाग गए थे। जिसकी बरामदगी की गई है। एसपी राज ने बताया कि छापेमारी में दो लूट व तीन चोरी की बाइक बरामद हुई है। इसके अलावे एक देशी कट्टा, एक गोली व चार मोबाइल, लूट के दस हजार रूपए बरामद हुए है। कुल पांच अपराधी गिरफ्तार हुए है। छापेमारी दल में स्वयं एएसपी सह डुमरांव के  एसडीपीओ राज, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, सिमरी थानाध्यक्ष सुनिल कुमार निर्झर, रामदास राय हाता ओपी प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ डीआईयू टीम के मनीष कुमार, पप्पू कुमार व जितेन्द्र कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here