-आक्रोशित व्यवसायियों ने दिया धरना, पुलिस पर लगाया आरोप
बक्सर खबर। डुमरांव में चोरों ने आतंक मचा रखा है। शुक्रवार की रात चार जगह दुकानों में चोरी की घटना हुई है। यह वाकया पुलिस को चुनौती देने जैसा है। डुमरांव थाना से 400 मीटर की दुरी सेंध मार चोरी हुई है। शनिवार की सुबह जब दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पहुंचे तो उन्हें इसका पता चला। घंटे भर के अंदर पता चला एक नहीं चार जगह ऐसा हुआ है।
जिसके विरोध में दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। चोरों ने शाहीन सोहेब व शमीम अख्तर की जुते की दुकान में हाथ मारा है। इसके अलावा कौसर सेराज व राजू चतुर्वेदी की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी सूचना मिलते ही डुमरांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दूसरी तरफ आक्रोशित व्यवसायियों ने समूह बनाकर अपनी दुकान के बाहर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
सुशासन का दावा करने वाली पुलिस बगले झांक रहीं थी। क्योंकि पुलिस के पास न तो अच्छे मुखबीर हैं न आम जन से अच्छे रिश्ते। जिसके आधार पर यह पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले कब और केसे आए। वैसे आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जिससे कुछ सुराग मिल सके। यह चोरी गोला रोड के न्यू मार्केट में हुई है।
लोगों ने बताया व्यवसायियों को गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब वे थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने कहा पुलिस बल की कमी है। एक टीम गई है आप लोग जाएं फोर्स आने पर वहां भेजा जाएगा। कुल मिलाकर इस घटना से पुलिस की भद पीट रही है। क्योंकि आए दिन डुमरांव में चोरी की घटनाएं होती हैं। और पुलिस सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाती है। हालांकि एएसपी राज के आने के बाद कुछ परिवर्तन आया है। लेकिन, डुमरांव थाने में जमी सिल्ट को साफ करने में वे भी सक्षम नहीं हैं।