-जिले में चक्की में आयोजित हुआ विशाल कार्यक्रम
बक्सर खबर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले रविवार को जिले के चक्की प्रखण्ड के अरक गांव खेल मैदान में क्षत्रिय जन जागृति समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य व देश स्तर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजन करता नंद सिंह ग्राम अरक थे। राकेश सिंह रघुवंशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थें जो कि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्य्क्ष सह जम्मू कश्मीर के प्रभारी हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्य्क्ष रिन्कू सिंह मुखिया ने की। वक्ताओं ने कहा कि करणी सेना एक सामाजिक संगठन है। जिसके राष्ट्रीय अध्य्क्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हैं। हमारा संगठन ऑस्ट्रेलिया, दुबई, नेपाल, कनाडा जैसे तमाम देशों में सक्रिय है। देश हित के मुद्दों पर सबसे पहले करणी सेना कमान थमाने का काम करती है चाहे इतिहास के साथ छेड़छाड़ हो या भी आर्थिक आधार पर आरक्षण का मामला हो, या फिर देश हित का कोई भी मुद्दा हो।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्य्क्ष इंदल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष तिलक सिंह, युवराज शिवांग विजय सिंह, चुन्नू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, नीरज सिंह, पंकज सिंह, छोटू सिंह, हवलदार सिंह, तारा सिंह, पुनीत सिंह आदि सभी लोग मौजूद थें। इसके अलावा चक्की प्रखण्ड अध्य्क्ष अविनाश सिंह, कठार प्रखण्ड अध्य्क्ष संदीप सिंह, सुजीत सिंह, बलवंत सिंह, राजू सिंह, रजनीश सिंह, विकास सिंह मौजूद रहे।