– न्यायालय के आदेश पर जेसीबी से कराई गई भूमि खाली
बक्सर खबर। दूसरे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वाले के खिलाफ रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। इतना ही नहीं जिसकी भूमि थी उसे सर्वसाधारण के समक्ष डुगडुगी बजाकर कब्जा दिलाया गया। यह कार्रवाई धनसोई थाना के सिसौंधा गांव में हुई। लोगों ने जब यह नजारा देखा तो वहां भीड़ जमा हो गई। प्रशासन की तरफ से ए एसडीएम दीपक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय मौजूद रहे।
पूछने पर पता चला कि मुंसिफ न्यायालय द्वितीय के द्वारा इजरायल वाद 5/14 के तहत भूमि पर कब्जा दिलाने हेतु यहां आए हैं। सिसौंधा निवासी हरिहर प्रसाद बनाम राजा रजक के बीच चल रहे नंबरी मुकदमा 13/10 में हरिहर प्रसाद की डिग्री हुई हैं। उक्त भूमि हरिहर प्रसाद की अपनी निजी जमीन है। जिस पर गांव के ही राजा रजक ने विगत तेरह वर्षो से अवैध कब्जा जमा रखा था। मुंसिफ न्यायालय द्वितीय के आदेश के आलोक में हरिहर प्रसाद को दखल-कब्जा दिलाया गया। इससे पूर्व अवैध कब्जे को जेसीबी चलाकर हटाया गया। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।