-रामरेखा घाट के पुजारियों ने पुलिस को दी सूचना, नाबालिग थी किशोरी
बक्सर खबर। घर से भाग प्रेम विवाह करने पहुंचे जोड़े की शादी को कुछ लोगों ने मिलकर रुकवा दी। यह वाकया मंगलवार की शाम रामरेखा घाट का है। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची। प्रेमी जोड़े को थाने ले जाया गया। लोगों का आरोप था कि बच्ची नाबालिग है। इतना ही नहीं दोनों गैर जहब के थे। इस वजह से खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस की पूछताछ में पता चला। वे दोनों आरा जिला के चांदी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
संबंधित थाने को इसकी सूचना दी गई तो पता चला सोमवार को ही इनके भागने की सूचना वहां दर्ज की गई है। देर शाम तक किशोरी के परिजन बक्सर नगर थाना आ गए और किशोरी को अपने साथ ले गए। इस दौरान एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। जो शादी कराने में उनका सहयोग कर रही थी। पूछताछ में उसने कहा कि इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। यह दोनों ट्रेन में मुझसे मिले थे। उन्होंने बार-बार आग्रह किया तो मैं सहयोग की भावना से उनके साथ आ गई थी।