सुविधाओं की मांग को लेकर डुमरांव स्टेशन पर यात्री कल्याण समिति ने दिया धरना

0
432

– एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की रखी गई मांग
बक्सर खबर। रविवार को रेलयात्री कल्याण समिति शाखा डुमरांव द्वारा स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव तथा संचालन कोषाध्यक्ष अखिलेश केशरी ने किया। एकदिवसीय धरना में सेन्ट्रल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे, बीजेन्द्र यादव, संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, इमरान खान के साथ अन्य शाखाओं जैसे बक्सर से बिहटा तक के शाखा पदाधिकारियों ने भाग लिया।

धरना में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर से 12 सुत्री मांगों का समर्थन किया। बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने धरना में शामिल होकर धरनार्थियो को संबोधित किया। उन्होंने रेलयात्री कल्याण समिति के संघर्षों में कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। धरना की मुख्य मांगों में पटना मथुरा कोटा(13239/13240) का डुमरांव स्टेशन पर नियमित ठहराव, मुम्बई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस (13201/13202) , काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (15125/15126) का ठहराव डुमरांव स्टेशन पर दिया जाय।

एक चौड़ा फुट ओवरब्रिज, शौचालयों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने की व्यवस्था की जाय। आज के धरना में  जिला पार्षद अरविन्द प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही,  जिला लोजपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह, समाजसेवी डॉ एस के सैनी , पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जदयू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, भुवर सिद्दीकी, पुर्व वार्ड सदस्य चुनमुन वर्मा, छोटे सिंह, परशुराम प्रसाद, अंशु कुमारी, पंकज पटेल, मुन्ना चौबे, डॉ बबन प्रसाद, कलीम मास्टर, दिलीप केशरी, शंभु चौरसिया, शिवजी तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, बाला यादव, राजदेव प्रसाद, राघो दुबे, राम प्रवेश पाण्डेय, अमित कुमार , छोटू सिंह ,सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here