– शैक्षणिक स्तर का जाना हाल, कम उपस्थिति से थे नाराज
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल सोमवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय एकरासी पहुंच गए। उन्होंने छात्रों से बात की और उनके शैक्षणिक स्तर को जाना। पूछताछ में प्रधानाध्यापक ने बताया कि नामांकित छात्रों की संख्या 441 है। इसके सापेक्ष में 100 बच्चों का ही एमडीएम में बनवाया जा रहा था है। जबकि भौतिक रूप से विद्यालय में 100 बच्चे से भी कम बच्चे उपस्थित थे। विद्यालय में विभिन्न पंजिया संधारित नहीं पाई गई हैं।
विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रधानाध्यापक से पृच्छा करने पर स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को उपरोक्त के संबंध में वरीय पदाधिकारी से जांच कराने का निर्देश दिया। विद्यालय में 9 शिक्षकों में से 8 शिक्षक उपस्थित पाए गए। डीएम इसके अलावा नावानगर प्रखंड के बेलाव ग्राम में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत हो रहे तालाब के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया और योजना को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय सीमा अंतर्गत पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।