-जिलाधिकारी के कार्यालय में चल रही है किसानों और प्लांट के अधिकारियों की बैठक
बक्सर खबर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चौसा में बन रहे एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट के गेट पर किसान धरना देने पहुंच गए। हालांकि एक दफे गेट पर किसानों के कारण पूर्व में बड़ा विवाद हो गया था। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई थी। कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों के कहा आप अपनी बात चल कर जिलाधिकारी के समक्ष रखें। वहां किसान भी रहेंगे और कंपनी के अधिकारी भी। डीएम के बुलावे पर किसान राजी हुए और अपराह्न चार बजे सभी को समाहरणालय बुला लिया गया।
जहां जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्लांट तक रेल लाइन ले जाई जानी है। साथ ही पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन भी लगनी है। इसके लिए जो भूमि अधिग्रहित होनी है। किसान उसका मुआवजा अद्यतन मांग रहे हैं। उनका कहना है कि हमें पुरानी दर से मुआवजा मिल रहा है। जो हमें स्वीकार नहीं है। हालांकि प्रशासन का कहना है उन्हें मौजूदा दर के अनुरूप ही भुगतान होगा। लेकिन, इसको लेकर जीच जारी है।