-कोइलवर तटबंध का किया गया निरीक्षण, कई पंचायतों को मिलना है शुद्ध पानी
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल बुधवार को कोइलवर तटबंध का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान वे सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव में बन रहे जल शोध संयंत्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरा कर रहे अभियंताओं को निर्देश दिया कि इसे 31 मई तक चालू करने का लक्ष्य निर्धारित करें। क्योंकि सितम्बर 2022 में ही कार्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित थी। बावजूद इसके यहां कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है।
पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें कि इस संयंत्र के चालू होने से सिमरी प्रखंड के दस पंचायतों तथा सदर प्रखंड पांच पंचायतों के कई गांवों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। यह इलाका आर्सेनिक प्रभावित है। लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए नहीं मिल पाता। जिसके कारण कई तरह की बीमारियां भी होती हैं। यह जल शोध संस्थान में गंगा जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में गांवों तक पहुंचाने का संयंत्र लग रहा है। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा व अन्य पदाधिकारी साथ रहे।