– सोमवार को सिमरी व चक्की प्रखंड कार्यालय पहुंचे डीएम ने सबको चेताया
बक्सर खबर। प्रखंड कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। सोमवार को सिमरी व चक्की प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने इसके सख्त निर्देश यहां के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना कार्यालय की जांच भी की। हर जगह कुछ न कुछ कमियां मिली। इस दौरान अपने साथ मौजूद उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल को उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में कहां-कहां इसका अनुपालन हो रहा है।
कहां मशीन नहीं लगी है, इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। सिमरी के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बायोमेट्रिक रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत किए जाने पर डीएम ने वहां के ऑपरेटर से जवाब मांगा गया। इसकी क्रम में डीएम चक्की के कस्तुरबा विद्यालय गए। छात्राओं से सुविधा के बारे में जाना। वहां की फर्श टूटी थी। उसकी मरम्मत कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया। पंजियों के निरीक्षण के दौरान भी कुछ खामियां मिली। जिसके लिए उन्होंने संबंधित लोगों को चेतावनी दी।