मांग रहे थे रंगदारी, नहीं दी तो कर दी गोलीबारी

0
2114

-ठेकेदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज, कार जब्त
बक्सर खबर। राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी-पलिया गांव के बधार में बुधवार की शाम अचानक गोलियां चलने लगी। पता चला वहां एक ठेकेदार द्वारा एसजेवीएन प्लांट के लिए मिट्टी कटाई कर रहा था। जिसे रोकने के लिए कुछ लोग आ धमके। और काम न हो, उसे रोकने की गरज से गोलीबारी करने लगे। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के आवेदन पर नौशाद नाम के व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिसने फोन पर ठेकेदार से रंगदारी देने की मांग की थी। पूछने पर राजपुर की पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है।

एसजेवीएन थर्मल पावर का काम रहे पवन चौधरी के लोग सौरी-पलिया के मध्य मिट्टी की कटाई कर रहे थे। तभी कुछ लोग वहां आ धमके। उन्होंने काम बंद करने के लिए कहा। लेकिन, मशीनें चलती रही। जिसे रोकने के लिए उन लोगों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी। वहां काम करने वाले लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग खड़े हुए। ठेकेदार के सहयोगी गुड्डू सिंह ने फोन से इसकी सूचना एसपी कार्यालय को दी। जिसके बाद कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने वहां रेड की। वहां मौके से एक कार भी बरामद हुई। जिसमें शराब की एक बोतल भी पड़ी थी। इस मामले में पवन की शिकायत पर नौशाद जो सौरी-पलियां का रहने वाला है तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष संजय पासवान ने दी। सूत्रों की मानें तो पहले फोन पर भी धमकी दी गई थी। प्राथमिकी में उस नंबर का उल्लेख भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here