– आरोपी गिरफ्तार, तीन जिंदा कारतूस बरामद
बक्सर खबर। नवानगर थाना के केसठ गांव में तस्करी के लिए बड़ी संख्या में हथियार लाए गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस ने वहां गुरुवार की रात छापामारी की। जैसे ही आरोपी के घर में पुलिस दाखिल हुई और संदिग्ध आरोपी पकड़ा गया। पुलिस टीम ने वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। घटना में एक दरोगा, दो सिपाही व एक चौकीदार घायल हो गए। उन लोगों ने मदद के लिए थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक तलाशी अभियान चला। लेकिन, तीन-चार जिंदा कारतूस के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा।
इस आरोप में राकेश कुमार चौधरी उर्फ राकेश पासी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में पूछने पर ज्ञात हुआ कि घायल दरोगा व पुलिस कर्मी का इलाज नावानगर पीएचसी में कराया गया। इस वारदात में सात-आठ लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा 20 अज्ञात का उल्लेख भी है। नवानगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राज ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि केसठ गांव में कुख्यात अपराधकर्मी राकेश कुमार चौधरी उर्फ राकेश पासी के यहां भारी मात्रा में आर्म्स तस्करी के लिए पहुंचा है।
रात्रि ड्यूटी पर निकले एसआई अमन कुमार को वहां भेजा गया। जब वे सूचना वाली जगह पर पहुंचे तो राकेश की जेब से तीन तरह के कारतूस मिले। एक कट्टा, एक थ्री नट थ्री व एक बंदूक की गोली बरामद हुई। जिसके बाद वो हल्ला करने लगा। घर वाले व मुहल्ले के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने राकेश चौधरी को दबोच लिया। घायल एसआई अमन कुमार, सिपाही मनीष ठाकुर, दुर्योधन बैठा व चौकीदार मनोज सिंह का नावानगर पीएचसी में इलाज कराया गया। वही आरोपी राकेश चौधरी पिता कृष्णा उर्फ हवल चौधरी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं। राकेश पासी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह लूट के प्रयास के मामले में आर्म्स के साथ जेल जा चुका है।