-डुमरांव में रेडक्रॉस सोसायटी ने आयोजित किया कैंप
बक्सर खबर। रक्तदान महादान है। यह बात हम और रोज सुनते हैं। लेकिन, जब रक्तदान शिविर का आयोजन होता है तो वहां कम लोग ही पहुंचते हैं। सोमवार को डुमरांव में रेडक्रास सोसायटी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें महिलाओं ने रक्तदान कर समाज के सामने मिशाल पेश की। अक्सर ऐसा देखा जाता है, महिलाएं रक्तदान से डरती हैं। लेकिन, डुमरांव में जो सोमवार को देखने को मिला। वह अन्य के लिए प्रेरणा का कारण बना। शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे डुमरांव के महाराज चन्द्रविजय सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस दान से हम सच्चे मानव होने का संदेश दे सकते हैं। अपने समाज, राज्य और राष्ट्र को ऐसे कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है। सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। प्रमुख चिकित्सक डॉ बालेश्वर सिंह ने भी वहां एकत्र हुए लोगों का उत्साह बढ़ाया। जबकि महिलाओं ने तो रक्तदान कर इसकी शुरुआत भी कर दी। विशिष्ट दानदाता अक्षरा सिंह, डॉ विनीता सिंह, रिया राज के साथ-साथ विवेक अमित, रामाशंकर राय, आशुतोष त्रिपाठी, अमित कुमार ,
धीरेंद्र कुमार सिंह, रिया राज, सुभाष गोस्वामी, अजय कुमार मिश्रा, गणेश कुमार, मोहम्मद फिरोज अंसारी, दिनेश कुमार ,अशरफ अली, विनोद कुमार गुप्ता, नसीम अंसारी ,द्वारिकानाथ ,आशीष सिंह, मीर बदरुद्दीन, इत्यादि ने शिविर को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी। इस दौरान शिक्षक शशी, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार पूर्व सचिव शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, श्याम जी गुप्ता ,उमेश गुप्ता ,बंशीधर मिश्र ,राजीव रंजन सिंह, रक्षा सिंह, अशोक कुमार सिंह, सोनू राय ,डॉक्टर बी एल प्रवीण, सुरेंद्र राय, रघुनाथ मिश्र, अनीता यादव, रणधीर सिंह, अमित कुमार, विजय लाल शर्मा, लक्ष्मी नारायण पाठक आदि ने सहयोग किया।