-गुरुवार को लोक शिकायत के पदाधिकारी पहुंचेंगे नप कार्यालय
बक्सर खबर। नगर परिषद में भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर पिछले माह उप मुख्य पार्षद समेत कुछ पार्षदों ने जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा था। वह शिकायत अब जिलाधिकारी कार्यालय से लोक शिकायत कार्यालय पहुंच गई है। जहां से जांच शुरू होने की सूचना शिकायतकर्ताओं को दी गई है। लोक शिकायत पदाधिकारी के अनुसार चार मई को टीम नगर परिषद कार्यालय आएगी।
इसका पत्र उप मुख्य पार्षद इशरत बानो को भेजा गया है। जिसमें पदाधिकारी ने कहा है, चार को जांच होगी। आपके द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं। उससे जुड़े कागजात लेकर आप जांच के दौरान मौजूद रहें और उसमें सहयोग करें। पाठकों को जानकारी के लिए हम बतां दे कि उप मुख्य पार्षद समेत कुछ अन्य लोगों ने डीएम को ज्ञापन दे सफाई में लूट आदि की शिकायत की थी। इसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी ने दी है। अब जांच में क्या निकलकर सामने आता है। यह भी जल्द पता चलेगा।