सिमरी में खुला पंचायत उप चुनाव का खाता, मुखिया पद के लिए दो नामांकन

0
545

-जिले में 35 पदों के लिए होने हैं उप चुनाव, नौ तक होगा नामांकन
बक्सर खबर। पंचायत उप चुनाव के लिए जिले में आज से नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर खुर्द पंचायत के मुखिया पद के लिए दो नामांकन दाखिल हुए। साथ ही चार अन्य लोगों ने भी नामांकन फार्म खरीदा। सूचना के अनुसार मुखिया पद के लिए अनीता देवी एवं सुनीता देवी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस प्रखंड में वार्ड एवं पंच सदस्य पद के लिए अभी तक एक भी एनआर रसीद नहीं कटी है।

वैसे इस बार के चुनाव में इकलौता सिमरी प्रखंड ही है। जहां मुखिया पद की एक सीट खाली है। नावानगर प्रखंड में सरपंच का एक पद खाली है। इन्हीं दो सीटों पर गहमागहमी की उम्मीद है। इसके अलावा जिले में वार्ड सदस्य के 10, पंच के 23 पदों पर भी चुनाव होना है। इसके लिए 25 मई को मतदान एवं 27 मई को मतगणना होनी है। जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को इसकी विधित सूचना भी प्रकाशित की गई है। जिसमें कहा गया है नौ मई तक नामांकन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here