-भरखरा गांव के जलाशय को मॉडल रूप में विकसित करने का दिया निर्देश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल जल जीवन हरियाली को लेकर भी काफी संजीदा हैं। क्योंकि भविष्य की जरुरत के अनुसार प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाना बहुत जरूरी है। शनिवार को वे जिला मुख्यालय से दूर बारुपुर प्रखंड के भरखरा गांव पहुंचे। पुरखों के जमाने से तालाब खुदा हुआ है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पंचायत की तरफ से उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। डीएम के आगमन की सूचना पर वहां अन्य मातहत पदाधिकारी भी पहुंचे थे। डीएम ने उसने पूछा, अमृत सरोवर अथवा जल जीवन हरियाली योजना के तहत इसका चयन क्यों नहीं हुआ।
किसी के पास इसका ठोस जवाब नहीं था। डीएम ने निर्देश दिया यहां घाट बनाएं, किनारे-किनारे फेबर ब्लाक का काम चल ही रहा है। यहां बैठने के लिए कुर्सी, सेड, तालाब के किनारे-किनारे प्रकाश का इंतजाम आदि कराए। इसे मॉडल तालाब बनाए। इसके अलावा वे राजपुर प्रखंड के कैथहर कला पंचायत में स्थित तालाब को देखने गए। जहां अमृत सरोवर योजना के तहत कार्य हुआ है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीडीसी महेन्द्र पाल, सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिंटू उपाध्याय, राजपुर की बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।