बक्सर में दो तथा चौसा और रघुनाथपुर में एक ट्रेन के ठहराव को मिली मंजूरी

0
2927

-सिकरिया हाल्ट पर भी रुका करेगी पटना मेमू व डीडीयू सवारी गाड़ी
बक्सर खबर। अब बक्सर में दो और प्रमुख ट्रेनें रुका करेंगी। इनके नाम हैं जीयारत एक्सप्रेस व पटना जम्मू तवी एक्सप्रेस। रेलवे ने बक्सर में इनके ठहराव की को अनुमति प्रदान कर दी है। यह जानकारी केन्द्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने मीडिया को दी है। सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन ने बताया कि तीन दिन पहले ही मंत्री ने रेलवे बोर्ड के ईडी वीके जैन के साथ बैठक की थी। तब उन्हें कुछ प्रमुख ट्रेनों की सूची सौंपी गई थी। उस सूची में बक्सर, डुमरांव, रघुनाथपुर, चौसा व दुर्गावती स्टेशन और छोटे हाल्ट के लिए भी मांग रखी गई थी।

फिलहाल जिन ट्रेनों की मंजूरी मिली है। उनमें बक्सर स्टेशन पर 12395/96, पटना अजमेर जियारत व 12355/56, पटना जम्मू तवी एक्सप्रेस, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर 13483/84/13/14- मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, चौसा रेलवे स्टेशन पर 13483/84/13/14- मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर 14223/24 राजगीर सोमनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस और सिकरिया हॉल्ट पर 03376 बक्सर पटना मेमू और 03294 डीडीयू पटना मेमू ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। इन ट्रेनों का ठहराव शीघ्र उक्त स्टेशनों पर शुरू हो जाएगा। इस कार्य के लिए स्थानीय सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here