-भूमि विवाद से जुड़े मामलों की ऑनलाइन एंट्री करने का दिया आदेश
बक्सर खबर। जिले की सभी प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। वैसे स्थान जहां नाकों का अतिक्रमण कर लिया गया है। उसे प्रमुखता के आधार पर खाली कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसी जगहों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और अक्सर अतिक्रमण के कारण जाम लग जाता है। इसका निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सभी थानाध्यक्षों और सीओ को दिया।
वे सड़क सुरक्षा समिति, मद्य निषेध, खनन व भूमि विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर जहां डार्क प्वाइंट है। उसे चिह्नित कर रिपोर्ट दी जाए। जगह-जगह निर्धारित चेक प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच का निर्देश दिया गया। भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए उन्होंने कहा कि सभी सीओ और थानाध्यक्ष सप्ताह वार कैंप करें। जो मामले आते हैं उनकी ऑनलाइन एंट्री करें। जिससे यह पता चलेगा, समय रहते उनका निष्पादन हुआ अथवा नहीं।