-अभ्यर्थियों में एक महिला भी, सभी को भेजा जाएगा जेल
बक्सर खबर। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को एक पाली में संपन्न हुई। इस दौरान शहर के दो परीक्षा केन्द्रों से कुल 14 मुन्ना भाई हिरासत में लिए गए। जिनके पास से नकल सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मोबाइल आदि बरामद हुए हैं। इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। साथ ही इन सभी को जेल भेजा जाएगा। प्राप्त सूचना के अनुसार शहर के बीबी हाई स्कूल केन्द्र से चार तथा सरस्वती विद्या मंदिर केन्द्र बड़ी बाजार से 10 को हिरासत में लिया गया। इनमें एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
इस बाबत पूछने पर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इन सभी को जेल भेजा जाएगा। क्योंकि इनके विरूद्ध सिर्फ नकल का आरोप नहीं है। इन लोगों को धोखाधड़ी करने का आरोप है। फिलहाल इन सभी को नगर थाने में रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ शहर के गई केन्द्रों पर थोड़ा विलंब होने के कारण अनेक लोग परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जिले में 24 केन्द्र बनाए गए थे। जिन पर 13191 अभ्यर्थी परीक्षा देने वाले थे। लेकिन, सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। ऐसी सूचना मिली है।