चला प्रशासन का हंटर, गंगा सेतु से एक ही रात 45 ट्रक जब्त

0
1672

-ट्रांसपोर्टरों ने कहा अंडर लोड है वाहन, कागजात वैध
बक्सर खबर। आधी रात के वक्त जिला प्रशासन ने गंगा सेतु पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 45 ट्रक जब्त किए गए। जो बालू लादकर बिहार से यूपी की तरफ जा रहे थे। प्रशासन द्वारा जब्त किए गए वाहनों के चालक व ड्राइवरों ने बताया कि हमारे वाहन अंडरलोड हैं और कागजात भी सही हैं। लेकिन, खनन विभाग अधिकारियों ने पाया कि इन सभी के पास बिहार तक के ही कागजात हैं। जबकि यह सभी उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे थे। हालांकि इन ट्रकों की जांच और जब्ती के दौरान देर रात तक गोलंबर से लेकर गंगा सेतु तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ऐसा हुआ इसलिए क्योंकि एक दिन पहले ही जिले की सीमा पर बना नया पुल चालू हुआ है।

उसकी रात बिहार से यूपी बालू भेजने का सिलसिला भी शुरू हो गया। जिसकी जांच के लिए श्रेयांश तिवारी वरीय उप समाहर्ता को पुल पर भेजा गया था। उनके साथ नगर थाने की टीम भी मौजूद रही। जब्त वाहनों को रात के वक्त ही बाजार समिति ले जाया गया। कुछ ट्रक चालक यह भी कहते देखे गए। हम तो बक्सर ही बालू अनलोड करने आए थे। हमें जबरन रोक लिया गया। जबकि सच्चाई यह कि यह भी ट्रक यूपी तरफ जाते वक्त जब्त किए गए। लेकिन, इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासन कभी की कार्रवाई कर सकता है। वहां पहुंचे ट्रांसपोर्टर अभिमन्यु ने बताया कि सोन से सिर्फ बिहार का ही चालान मिल रहा है। उसी चालान पर सिवान, माझी, गुठनी व नौबतपुर बॉर्डर से गाड़ियां चल रही हैं। हम भी बगैर किसी दंड शुल्क के छोड़ देना चाहिए। हम वापस लौट जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की योजना बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here