-डीएम के आदेश पर पड़ोसी जिले से लगी सीमाएं सील
बक्सर खबर। 25 मई को पंचायत उप चुनाव के लिए जिले में मतदान होना है। इससे चौबीस घंटे पहले पड़ोसी जिलों से लगी सीमाएं सील करने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इसके लिए बिहार के तीन तथा यूपी के दो जिलों को पत्र लिखा गया है। जिला पंचायती राज कार्यालय के अनुसार जिले में पांच प्रखंडों में उप चुनाव के लिए सुबह सात से अपराह्न पांच बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए 38 बूथ बनाए गए हैं।
इनमें से सर्वाधिक 19 बूथ सिमरी प्रखंड में हैं। यहां एक पंचायत मुखिया का चुनाव है। नावानगर प्रखंड में 15 तथा राजपुर, चौसा व बक्सर में तीन बूथों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। सूचना के अनुसार सिमरी के नियाजीपुर में पंचायत मुखिया पद के लिए मतदान होना है। इस वजह से वहां के सभी बूथों को संवेदनशील माना गया है। यह पद सामान्य महिला के लिए है और यहां लगभग आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।