यूपीएससी रिजल्ट : बक्सर में भी दो अविनाश को लेकर हुआ कन्फ्यूजन

0
2111

-रैंक 752 वाले अविनाश कृष्णाब्रह्म थाना के अमथुआ गांव के
बक्सर खबर। इस बार संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के परीक्षा परिणाम को लेकर दिग्भ्रमित करने वाली कई खबरें सामने आई हैं। ऐसा ही एक मामला बक्सर में भी सामने आया है। यहां के रहने वाले दो अविनाश कुमार सिंह परीक्षा परिणाम को लेकर दुविधा में थे। इस बीच आज शुक्रवार को स्पष्ट हुआ कि अविनाश कुमार सिंह जिनकी रैंक 752 है। वे कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अमथुआ गांव के रहने वाले हैं। भाजपा के बड़े नेता श्याम लाल सिंह कुशवाहा के छोटे भाई महेश कुमार सिंह के पुत्र हैं।

फिलहाल वे सेबी मुंबई में बतौर एजीएम कार्यरत हैं। जब उनसे इस सिलसिले में बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह मेरा अंतिम प्रयास था। हमने उनसे कहा अंत भला तो सब भला। इस पर वे हस पड़े। पूछने पर उन्होंने बताया कि पीसी कॉलेज से 2009 में स्नातक करने के बाद मैं दिल्ली विश्वविद्यालय चला आया। यहां से एमबीए करने के बाद इलाहाबाद बैंक में एक वर्ष तक नौकरी की। फिर सेबी में चयन हो गया तो यहीं पिछले कई वर्षों से कार्यरत हूं। लेकिन, मैंने पढ़ाई जारी रखी। घर पर ही पढ़ता था। कहीं बाहर नहीं गया। हालांकि मॉक इंटरव्यू देने जरुर गया। अविनाश ने बताया मैंने बचपन गांव में ही गुजारा है। और आज भी हम गांव के ही हैं। वहीं दूसरी तरफ बलिहार के रहने वाले अविनाश कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा नाम को लेकर दुविधा हो गई थी। इसके लिए हमें खेद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here