-पूछताछ के बाद सबका चरित्र संदिग्ध, लॉज के मालिक समेत तीन आए जद में
बक्सर खबर। डुमरांव के कलावती लॉज में गुरुवार को हुई छापामारी मामले में सेक्स रैकेट की बात पुष्ट होती दिख रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में कोई नाबालिग तो नहीं था। लेकिन, पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं। उससे यह स्पष्ट हुआ है कि सबके आचरण संदिग्ध हैं। कुल तीन जोड़े वहां से हिरासत में लिए गए थे। इसके अलावा लॉज के मालिक, उनके पुत्र व एक कर्मी को भी इस आरोप में जेल भेजा गया है।
जिसकी वजह से इन लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। शुक्रवार को जब इस मामले में डुमरांव के एसडीपीओ आफाक आलम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की गई। सबके बयान अलग-अलग थे। साथ ही लॉज में जिन दस्तावेज पर एंट्री हुई थी। उसमें भी नियमों की अनदेखी उजागर हुई है। इस वजह से सबको जेल भेजा गया है।